Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में कहानी एक रोमांचक मोड़ लेती नजर आ सकती है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में अभी डिंपल और टीटू की शादी वाला सीक्वेंस चल रहा है जिसके चलते पूरा शाह और कपाड़िया परिवार एक साथ जमा हो गया है। इसके अलावा यशदीप और बीजी के अलावा अनुपमा और डिंपल भी इस शादी में शरीक होने आए हैं। देखा जाए तो शो के सभी किरदार एक साथ आ चुके हैं, लेकिन कहानी किस तरह आगे बढे़गी?
अपकमिंग एपिसोड में आएगा ट्विस्ट
हालिया एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा की बेटी आध्या ने वनराज शाह की पोती परी को स्टोर रूम में बंद कर दिया और बिना किसी को बताए वहां से चली गई। किस्मत से यह सच अभी तक सामने नहीं आया है कि आध्या ने ही परी को अंधेरे स्टोर रूम में बंद किया था, लेकिन खबरों की मानें तो यह बात जल्द ही वनराज शाह को पता चलेगी। वनराज शाह जो कि किसी भी सूरत में अपने परिवार का बुरा सुनना और देखना नहीं चाहता है, वो इसके बाद सख्त फैसला लेते हुए आध्या और अनुज को अपने यहां से भगा देगा।
परी से बहुत नफरत करती है आध्या
आध्या को लगता है कि उसकी मां परी से ज्यादा प्यार करती है, और क्योंकि परी उसकी सगी है, इसलिए किसी भी सिचुएशन में वो पहले परी को प्राथमिकता देगी। कार एक्सीडेंट और स्कूल में हुए अटैक वाली घटनाओं को याद करके वो हमेशा परेशान होती रहती है और अब जब उसे शाह निवास में पूरे परिवार के साथ रहने का मौका मिला है तो वह इस मौके को गंवाना नहीं चाहती और बड़ी चालाकी से वो बदला लेती रहती है। लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या अनुपमा को इस बारे में पता चलेगा, अगर हां, तो वह उसे कैसे सजा देगी।
बेटी की वजह से शर्मिंदा होगा अनुज
इधर फैन थ्योरीज के मुताबिक वनराज शाह को जब पता चलेगा कि उसकी पोती परी की जान खतरे में आ गई थी तो वह आध्या को जमकर खरी खोटी सुनाएगा। अनुज कपाड़िया उसे रोकने की कोशिश करेगा लेकिन वो उससे भी लड़ने पर उतारू हो जाएगा। क्योंकि घर वनराज शाह का है, तो चाहे-अनचाहे उसे वहां से जाना पड़ेगा और अपनी बेटी की वजह से अनुज कपाड़िया को बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी।
अनुपमा को पता चलेगा आध्या का सच, बिगड़ैल बेटी के होश ठिकाने लाएगी अनु


