बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा यूपी में आज दूसरे दिन चल रही। सुबह 9 बजे धीरेंद्र शास्त्री ने यात्रा शुरू की। झांसी के मऊरानीपुर के ग्रामोदय में रात्रिविश्राम हुआ, फिर मंगलवार सुबह राष्ट्रगान, हनुमान चालीसा और मंत्रोच्चारण के बाद यात्रा शुरू हुई। मऊरानीपुर के रामवन होटल के नजदीक भीड़ में से किसी ने मोबाइल फेंककर धीरेंद्र शास्त्री को निशाना बनाया। मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री को लगा। शास्त्री ने कहा- जिसमें भी फूलों के साथ मोबाइल फेंककर मारा है, वह मोबाइल मुझे मिल गया है। मऊरानीपुर में यात्रा शुरू करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा- अगर ऐसी यात्राओं के प्रयोग न हुए तो देश गृहयुद्ध झेलेगा। आठ से नौ राज्यों में तो भयंकर गृहयुद्ध होगा, जिसमें लाखों की जनहानि होगी। देश को गृहयुद्ध से बचाना जरूरी है। वही झांसी पुलिस का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री पर कोई हमला नहीं हुआ है। बाबा बागेश्वर धाम सरकार की यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।।
धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल फेंका, कनपटी पर लगा

