बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेला में पहली बार विदेशी नस्ल के कुत्तों और बिल्ली लाने की तैयारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस गिर की गाय का बढ़ावा देने का जिक्र किया गया उसे भी लाने की तैयारी
उत्तरप्रदेश के बलिया के ऐतिहासिक ददरी में इस साल भी इतिहास रचने जा रहा है। इस साल 1 नवम्बर से पशु मेला और 15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा पावन पर्व से ददरी मेला की शुरुआत होने जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता की माने तो हर साल की तरह इस भी पूरे भव्यता के साथ मेला लगाने की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस मेले की भव्यता बढ़ाने के लिए इतिहास में पहली बार विदेशी नस्ल के कुत्तों और बिल्ली से मेले की बाजार की रौनक को बढ़ाने की तैयारी चल रही है। चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं से जिस गिर की गायों का जिक्र किया था उन गायों को इस मेले में लाने की तैयारी चल रही है। इस बार के पशु मेला में तस्करों द्वारा तस्करी को रोकने के लिए देशी गायों की सुरक्षा के लिए उन देशी गाय,बछड़े,बैल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इस बार की मेले में गीर की गाय आएंगी, मेले में इस बार गीर की गायों को प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इस कार्यक्रम को बलिया नगर पालिका परिषद आयोजन करता हैं।