बलिया में शुरू हो गया ददरी मेला। सदियों से आयोजित इस ऐतिहासिक मेला को लेकर जिले के लोगो में आस्था,श्रद्धा, उत्साह और उल्लास का माहौल नजर आ रहा है
बलिया में मशहूर ददरी मेला शुरू हो चुका है।बलिया में सदियों से आयोजित इस ऐतिहासिक मेला को लेकर जिले के लोगो में आस्था,श्रद्धा , उत्साह और उल्लास का माहौल नजर आ रहा है।बलिया में हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होकर एक माह तक चलने वाले ददरी मेला का बलिया समेत पूरे पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को इंतजार रहता है।कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही ददरी मेला का शुभारंभ हो चुका है।ऐतिहासिक ददरी मेला का पहले दिन सबसे पहले पूरे विधि विधान से मां गंगा की आरती हुई।अर्चकों द्वारा परम्परागत तरीके से गंगा आरती ने मेले को पूरी श्रद्धा और धर्म के रंग में रंग दिया।गंगा आरती के बाद मशहूर कलाकारो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलकरीं ने धार्मिक भक्ति गीतों और देशभक्ति के गीतों के जरिये लोगों को भाव विभोर कर दिया।इस दौरान लोगों की भारी भीड़ नजर आयी।ददरी मेला को लेकर जिला और प्रशासन ने शांति एवं सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये है।ददरी मेला के दौरान प्रशासन की ओर से मेलार्थियों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है।जबकि लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्था की गई है।कार्तिक पूर्णिमा के साथ ही ददरी मेला में लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है,और एक माह तक लगातार मेले में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।मेला में तरह तरह की वस्तुओं की बड़ी संख्या में दुकानें लगी हैं।साथ ही लोगों की सुविधा के लिए सेवा शिविर भी स्थापित किये गए हैं
।