Dilip Jaiswal बने बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष, Samrat Choudhary की छुट्टी | वही बिहार बीजेपी के नए बॉस से मिले बिहार बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी बीरज कुमार सिंह उर्फ अर्जुन सिंह |
Desk News: बिहार बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी बीरज कुमार सिंह उर्फ अर्जुन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल को बिहार प्रदेश के अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बाधाई एंव शुभकामनाएं दी है……इस दौरान मौके पर बीजेपी के नेता राजेश कुमार सिंह और प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे…नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात कर बीरज कुमार सिंह ने किसानों के हित के लिए दिलीप जायसवाल से बातचीत की और किसान भाइयों को ओर ध्यान देने की अपील की….साथ ही जिले स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर भी चर्चा की गयी….आपको बता दे कि बिहार बीजेपी में बड़ा उलटफेर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की जगह अब राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. लोकसभा चुनाव में सम्राट चौधरी का वोट बैंक कुशवाहा समाज से पार्टी को विशेष फायदा नहीं दिखा है. अब आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दिलीप जायसवाल पर भरोसा किया है…दिलीप जायसवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी करीबी माने जाते है
