नई दिल्ली/मेरठ। लोकसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के द्वारा सुबह संसद परिसर में धक्का मुक्की की जिसमें भाजपा सांसद श्री प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत जी गंभीर रूप से घायल हो गए, उत्तर प्रदेश भाजपा नेता व पूर्व मंत्री सुनील भराला जी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जाकर उनका हालचाल लिया और भगवान श्री परशुराम जी से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।
श्री भराला जी ने कहा कि लोकतंत्र के इतिहास में आज का दिन काले अक्षरों में लिखा जाएगा। संसद परिसर में राहुल गांधी और उनके समर्थकों द्वारा माननीय सांसद प्रताप सारंगी जी और मुकेश राजपूत जी के साथ किया गया शारीरिक हमला निंदनीय और अस्वीकार्य है। देश इसे कभी माफ नहीं करेगा।