ऐप पर पढ़ें
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों को प्रवेश एवं काउंसिलिंग से पहले बंधक एफडीआर (फिक्स्ड डिपॉजिट रिसिप्ट) की रंगीन कॉपी देनी होगी। ऐसा नहीं करने पर कॉलेजों के नाम ना तो बीएड काउंसिलिंग में भेजे जाएंगे और ना ही लॉ कोर्स में प्रवेश होंगे। विवि ने कॉलेजों से प्रबंध समिति के अनुमोदन पत्र, अग्निशमन प्रमाण पत्र, अबेकस पोर्टल पर डाटा और एआईएसएचई के प्रमाण पत्र अपलोड करने के सुबूत भी मांगे हैं। विवि में बीएड और लॉ कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होनी है। बीएड में कॉउंसिलिंग के लिए कॉलेजों का नाम भेजने की जिम्मेदारी विवि की है। विवि के अनुसार बीएड कॉलेजों को 25 और लॉ कॉलेजों को 28 जून तक एफडीआर की रंगीन प्रति सहित सभी प्रमाण पत्र कैंपस में जमा करने होंगे।
आरोप है कि अधिकांश कॉलेजों में बंधक एफडीआर का भुगतान करा लिया है जबकि वे ऐसा नहीं कर सकते। अनेक कॉलेजों ने एआईएसएचई और अबेकस पोर्टल पर डाटा अपलोड भी नहीं किए हैं। कॉलेजों को शिक्षकों के अनुमोदन पत्र भी जमा करने होंगे।
बीकॉम रेगुलर-प्राइवेट का रिजल्ट जारी
विवि ने बीकॉम रेगुलर-प्राइवेट वार्षिक और बीकॉम ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। विवि ने एमए प्राइवेट अंतिम वर्ष में उर्दू के पेपर कोड जी-365 की संशोधित उत्तर कुंजी भी जारी कर दी है। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर परिणाम और उत्तर कुंजी देख सकते हैं।