एलन मस्क (Elon Musk) ने ओपनएआई (OpenAI) को बड़ी राहत दी है। मस्क ने इसी साल फरवरी में ओपनएआई और सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) के खिलाफ किए गए मुकदमे को वापस ले लिया है। मस्क ने आरोप लगाते हुए कहा था कि ओपनएआई ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को प्रॉफिट नहीं, बल्कि इंसानियत के फायदे लिए डेवेलप करने के अपने असली मिशन छोड़ दिया है। सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में दायर एक फाइलिंग के अनुसार, मस्क के वकीलों ने कैलिफोर्निया स्टेट कोर्ट से मुकदमे को खारिज करने के लिए कहा है। दिलचस्प बात यह है कि आज एक सुपीरियर कोर्ट के जज मुकदमे को रद्द करने के लिए ओपनएआई का पक्ष भी सुनने वाले थे।
मस्क फिर दायर कर सकते हैं मुकदमा
मस्क ने बिना किसी पूर्वाग्रह के केस को वापस ले लिया है। इसका यह मतलब भी हो सकता है कि वह इसे कभी भी फिर से दायर कर सकते हैं। मुकदमा ओपनएआई को लेकर मस्क के लंबे समय से चले आ रहे विरोध का नतीजा है। मस्क इस स्टार्टअप के को-फाउंडर थे। मस्क के अलग होने के बाद ओपनएआई को माइक्रोसॉफ्ट से अरबों डॉलर की फंडिंग मिली और आज यह जेनेरिक एआई का चेहरा बन गया है।
ओपनएआई ने भी मस्क पर लगाए गंभीर आरोप
कुछ महीनों पहले ओपनएआई ने अदालत में दायर याचिका में तर्क दिया था कि मुकदमा गलत दावों पर आधारित है। इसमें मस्क द्वारा अपने खुद के एआई के फायदे के लिए ओपनएआई को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई थी। ओपनएआई के वकीलों ने कहा, ‘ओपनएआई ने जो कमाल की अडवांस टेक्नोलॉजी हासिल की है, उसे देखकर मस्क भी वही सफलता अपने लिए चाहते हैं।’ इसके जवाब में मस्क ने अप्रैल में दायर की गई कोर्ट फाइलिंग में कहा था कि ओपन एआई गलत और विवादित तथ्यों पर मुकदमे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
एयरटेल ने दी जियो को बड़ी टेंशन, मात्र ₹3 महंगे प्लान में तीन महीने हॉटस्टार
ओपनएआई की टेक्नोलॉजी को सार्वजनिक कराना चाहते हैं मस्क
मुकदमे में मस्क ने जज से अपील की थी कि वह ओपनएआई को अपने रिसर्च और टेक्नोलॉजी को पब्लिक के लिए उपलब्ध कराने के लिए मजबूर करें। साथ ही इस अपील में स्टार्टअप को माइक्रोसॉफ्ट और दूसरों के फाइनेंशियल बेनिफिट के लिए जीपीटी -4 सहित अपने ऐसेट्स या संपत्तियों का उपयोग करने से रोकने की भी बात कही गई थी। बताते चलें कि मस्क ने पिछले साल जुलाई में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप xAI की शुरुआत की है।

