देशभर में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. इस बीच ऐसी भी कई घटनाएं सामने आ रही हैं जिसमें की कुछ कांवड़िए बवाल कर रहे हैं. अब इस मामले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों से अपील की है.

22 जुलाई से देशभर में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु कावंड़ ले जा रहे हैं. वहीं इस बीच कुछ कांवड़िओं सड़को पर बवाल मचा रहे हैं. यूपी में भी बड़ी संख्या में ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं. इन घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी बीच योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि शिवभक्ति के साथ आत्मानुशासन भी जरूरी है.
इसके आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी भगवान शिव के भक्त है. हमारे ऊपर महादेव की असीम कृपा बनी हुई है. हम महादेव से ये प्रार्थना करते हैं कि उनकी कृपा सदैव सब पर बनी रहे. कोई भी पर्व और त्योहार, साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है.
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य शासन ने श्रद्धालुजनों की सुरक्षा और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए कई तरह के प्रबंध किए हैं. कहीं पर भी किसी तरह की कोई दिक्कत न हो और न ही किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था हो, इस बात को लेकर पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिव बनने के लिए केवल साधना जरूरी नहीं, ऐसा करने के लिए आत्मानुशासन भी जरूर होना चाहिए. अगर कांवड़ यात्रा पर श्रद्धालु इस बात का ध्यान रखते हैं तभी उनकी कांवड़ यात्रा विश्वास का प्रतीक बनकर उभरेगी.

JOURNALIST : RASHMI RAJ


