Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल कर ली है. इस तरह वह दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं. न्यूयॉर्क के क्वीन्स में साल 1946 में जन्मे ट्रंप का पूरा नाम अधिकांश लोग नहीं जानते हैं.

उनका पूरा नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप है. उनकी स्कूलिंग न्यूयॉर्क मिलिट्री एकेडमी से हुई है. वह अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. भारत के दिल्ली और गुरुग्राम में भी ट्रंप टॉवर हैं. आइए जानते हैं उनकी पढ़ाई-लिखाई और संपत्ति के बारे में.
डोनाल्ड ट्रंप फ्रेड और मैरी ट्रंप की चौथी संतान हैं. उनके पिता एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर थे. उनकी स्कूलिंग न्यूयॉर्क मिलिट्री एकेडमी से हुई. यह एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल था. इसमें उन्होंने 1959 में उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में एडमिशन लिया. यह एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल था. ट्रंप ने यहां 1959 से 1964 तक यानी पांच सालों तक पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी के फोर्डहम यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. यहां उन्होंने 1964-66 के बीच पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस, पेंसेल्वेनिया में कॉमर्स की पढ़ाई करने चले गए. यहां से उन्होंने साल 1966 में इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने साल 1971 में पिता का रियल एस्टेट बिजनेस ज्वाइन कर लिया. इसे उन्होंने ट्रंप ऑर्गनाइजेशन नाम का ब्रांड बनाया.
ट्रंप की राजनीति में रुचि साल 1980 में ही जाग गई थी. हालांकि उनका ध्यान अपने बिजनेस पर ही रहा. उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया. साल 2000 में उन्हें “द अप्रेंटिस” नाम के टीवी शो ने बड़ी पहचान दिलाई. शो के होस्ट के रूप में ट्रंप को लोकप्रियता मिली, उन्होंने अपनी व्यापारिक कौशल का प्रदर्शन किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की घोषणा की और 2016 में हुए चुनाव में जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को मात दी. हालांकि इसके बाद 2020 में उन्हें जो बाइडन से हार का सामना करना पड़ा था.
डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति
दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति सार्वजनिक तौर पर ज्ञात नहीं है. लेकिन फोर्ब्स मैगजीन का अनुमान है कि ट्रंप की संपत्ति 6.6 बिलियन डॉलर के करीब हो सकती है. ट्रंप का रियल और होटल सहित कई बिजनेस हैं.