3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

फुटेज पैराग्लाइडिंग इवेंट का है, जब बाइडेन सभी वर्ल्ड लीडर्स से दूर दूसरी तरफ खड़े हो गए।
इटली के फसानो शहर में हो रहे G7 समिट में दुनिया के बड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए वर्ल्ड लीडर्स इकट्ठा हुए हैं। सबसे अमीर देशों के मंच से एकतरफ जहां जंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरों पर अहम बयान आ रहे हैं। वहीं, लीडर्स की मुलाकात के कुछ दिलचस्प और हैरान करने वाले मूमेंट्स सामने आए हैं।
एक इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वर्ल्ड लीडर्स के ग्रुप से दूर चले गए। ऐसा लगा कि वे कन्फ्यूज हो गए हैं या भटक गए। वहीं, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की G7 की मेजबान जॉर्जिया मेलोनी से एक मुद्दे पर बहस हो गई।
पढ़िए G7 समिट से जुड़े मूमेंट्स…
1. जब पैराग्लाइडिंग देखने गए अमेरिकी राष्ट्रपति भटके…
G7 लीडर्स ऋषि सुनक, ट्रूडो, इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर ओलफ शोल्ज जॉर्जिया मेलोनी के साथ पैराग्लाडिंग देख रहे थे। पैराग्लाइडर आसमान से G7 का फ्लैग लेकर लैंडिंग करता है। जब वह लैंड करता है, तो सभी नेता उसका तालियों के साथ स्वागत करने लगते हैं। इस बीच बाइडेन दूसरी तरफ दूर जाकर किसी और को ही थम्स अप करते नजर आ रहे हैं। तभी कैमरा बाइडेन की तरफ फोकस करने लगता है।
इतने में इटली की PM मेलोनी का ध्यान उलटी दिशा में जा रहे बाइडेन की तरफ जाता है और वे उनका हाथ पकड़कर वापस सभी लीडर्स की तरफ ले आती हैं। इसके बाद सभी नेता पैराग्लाइडर से बातचीत करने लगते हैं। बाइडेन के भटकने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बाइडेन दूसरे नेताओं से अलग दूसरी दिशा में जाते हुए।

मेलोनी ने बाइडेन को भटकते देखा तो उन्हें वापस लेकर आई।
2. वर्ल्ड लीडर्स ने गाया हैप्पी बर्थडे….

G7 में पहुंचे वर्ल्ड लीडर्स को जब पता चला कि आज ओलफ शोल्ज का जन्मदिन है तो उन्होंने जर्मन चांसलर के लिए ‘हैप्पी बर्थडे’ गाना गाया।
PM मोदी ने इटली प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की।
3. पोप ने मोदी को गले लगाया…

प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का निमंत्रण भी दिया है।
4. मैक्रों से चिढ़ीं मेलोनी

G7 समिट में मेलोनी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों की गर्भपात के मुद्दे पर बहस हो गई इसके बाद वो उनसे कुछ इस अंदाज में मिलीं।
5. एक फ्रेम में भारत से जुड़ी तीन हस्तियां

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा के साथ PM मोदी।
6. UAE राष्ट्रपति के साथ PM मोदी
PM मोदी UAE राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिले।
7. केन्या के राष्ट्रपति मार्क विलियम के साथ PM मोदी
केन्या के राष्ट्रपति विलियम रूट और PM मोदी।
8. बाइडेन ने मेलोनी को सैल्यूट किया
दूसरी तरफ, गुरुवार को इटली पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति का मेलोनी ने स्वागत किया। दोनों गले मिले और हाथ मिलाया। इसके बाद बातचीत के दौरान बाइडेन मेलोनी को सैल्यूट करते दिखे। फिर वे स्टेज से नीचे चले गए।
सोशल मीडिया पर बाइडेन के दोनों वीडियोज को तेजी से ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “अब भगवान ही अमेरिका की मदद कर सकता है। बाइडेन इस तरह से कब तक हमें शर्मिंदा करते रहेंगे।” एक अन्य यूजर ने कहा कि यह वो हिस्सा है जो कैमरे में रिकॉर्ड हुआ। इसके अलावा उन्होंने पता नहीं कितनी बार वर्ल्ड लीडर्स के सामने शर्मिंदा किया होगा।

फुटेज में बातचीत के बीच में बाइडेन मेलोनी को सैल्यूट करते दिख रहे हैं।
9. जापान के PM फुमियो किशिदा संग बातचीत करते मोदी

भारत के प्रधानमंत्री मोदी और जापान के PM फुमियो किशिदा।
10. विश्व के अन्य बड़े नेताओं संग PM मोदी
UAE प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ PM मोदी।
कई बार नेताओं के नाम भूल चुके हैं बाइडेन
यह पहली बार नहीं है, जब बाइडेन की याददाश्त या उनकी सेहत को लेकर सवाल उठे हैं। इससे पहले वे कई बार अमेरिकी और दूसरे देशों के नेताओं के नाम गलत ले चुके हैं। अमेरिकी मीडिया ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, फरवरी में बाइडेन ने याददाश्त कमजोर होने के आरोपों का खंडन करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
इस दौरान वे गाजा को लेकर सवाल पर हमास का नाम भूल गए। इसके बाद मिस्र के नेता अब्देल फतह अल-सिसी को मैक्सिको का राष्ट्रपति बता बैठे थे।
बाइडेन के वो वीडियो जिसकी वजह से उनकी सेहत को लेकर सवाल उठे…

बाइडेन कोलोराडो में एयरफोर्स एकेडमी के कार्यक्रम में स्टेज पर गिर गए थे।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खड़ी साइकिल से गिर गए थे।

जो बाइडेन प्लेन में सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते फिसलकर गिर गए थे।
दिवंगत साथी को स्टेज पर बुलाते रहे थे
इतना ही नहीं, 2022 में बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी के एक टाउनहॉल में पहुंचे थे। यहां स्पीच के दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद का नाम लेकर उन्हें तीन बार स्टेज पर इनवाइट किया था। इस सांसद का निधन हो चुका था। इसके बाद बाइडेन ने माफी मांगी थी।
अमेरिका के सबसे उम्रदराज प्रेसिडेंट हैं बाइडेन
बाइडेन अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग नेता हैं। 81 साल के डेमोक्रेट नेता ने 20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। उन्होंने रिपब्लिक के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अमेरिका की सत्ता हासिल की थी। इससे पहले नवंबर 2020 में बाइडेन के दाहिने पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। उस दौरान वह अपने डॉग के साथ खेल रहे थे।

