Gold Silver Price 20 June:सर्राफा मार्केट में आज सोने-चांदी के भाव में उछाल नजर आ रहा है। 24 कैरेट सोना आज 72169 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। बुधवार के बंद भाव 71704 रुपये से आज 465 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 72169 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला है। जबकि, चांदी 1855 रुपये की छलांग लगाकर एक बार फिर 90000 रुपये प्रति किलो के पार चली गई है।
18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत 55750 रुपये पर पहुंच गया है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा समेत इसका भाव 61325 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जा रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 74334 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। जबकि, चांदी का भाव जीएसटी के साथ 92791 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।
14 से 24 कैरेट गोल्ड के भाव
24 कैरेट गोल्ड का भाव आज 465 रुपये चढ़कर 72169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
23 कैरेट गोल्ड का भाव 463 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 71880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
22 कैरेट गोल्ड का भाव अब 426 रुपये चढ़कर 66107 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
18 कैरेट गोल्ड का भाव 349 रुपये चढ़कर 54127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा है।
14 कैरेट गोल्ड का भाव भी 272 रुपये महंगा होकर 42219 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
चांदी के रेट 90050 रुपये प्रति किलो हो गई है।
स्रोत: आईबीजेए
जीएसटी के साथ क्या हैं सोने-चांदी के भाव
आज 23 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 74036 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अन्य चार्जेज के साथ यह 81440 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पड़ेगा।
जबकि, 22 कैरेट गोल्ड का भाव जीएसटी समेत 68090 रुपये पर पहुंच गया है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा जोड़ने के बाद यह करीब 74899 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत 55750 रुपये पर पहुंच गया है। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और मुनाफा समेत इसका भाव 61325 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जा रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी समेत 74334 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। जबकि, चांदी का भाव जीएसटी के साथ 92791 रुपये प्रति किलो पड़ेगा।
डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

