चंबा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में इंटेलीजेंस ब्यूरो के एएसआई (ASI Murder) की हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस थाने से 100 मीटर दूर एएसआई की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को डिटेन किया है. चंबा (Chamba Police) के एसपी ने हत्याकांड की पुष्टी की है.
जानकारी के अनुसार, चंबा जिले के किहार बाजार का यह मामला है. यहां पर बुधवार को आईबी के एएसआई की संदिग्ध हालात में लाश बरामद की गई. एएसआई की पहचान अरुण कुमार पुत्र प्रभु दयाल, गांव गरोड, तहसील जोगिंदर नगर (मंडी) के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की और साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था. बता दें कि अरुण कुमार अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे. वह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, बेटा और बहनें छोड़ गए हैं.
आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन किया है. जांच में पता चला है कि एएसआई और आरोपी के बीच में मंगलवार रात को चिकन शॉप में कहासुनी हुई थी. काफी देर तक यह विवाद होता रहा. बताया जा रहा है कि दोनों में मारपीट भी हुई थी और आरोपी ने अरुण के सिर पर डंडे से वार किया था और एएसआई सड़क पर बेसुध होकर गिर गया. लेकिन बाद में घटना का पता बुधवार सुबह लगा और स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी.
क्या कहते हैं चंबा के एसपी
चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने मौके का मुआयना किया और बताया कि पुलिस टीम भी मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली जा रही है.
Tags: Chamba district, Himachal Government, Himachal Police, Intelligence bureau, Shimla News Today
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 08:53 IST


