नई दिल्ली. इंग्लैंड में एक शख्स ने अपने महंगे तलाक के लिए iPhone मेकर Apple को दोषी ठहराते हुए उस पर 6.3 मिलियन डॉलर का मुकदमा किया है. यूके बेस्ड पब्लिकेशन द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति का दावा है कि उसकी पत्नी को सेक्स वर्कर्स के साथ उसकी संबंधों पता उनके साझा iMac के जरिए चला, जहां उसके iMessages उसके iPhone से डिलीट होने के बावजूद बने रहे. शख्स को इस बात की जानकारी नहीं थी कि ऐपल का सिंक फीचर एक ही ऐपल आईडी वाले डिवाइसों पर मैसेज को सुरक्षित रखता है. ऐसे जब उनकी पत्नी को यह सबूत मिला और उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दायर कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अनजान शख्स ने लंदन बेस्ड लीगल फर्म रोसेनब्लाट के जरिए आईफोन मेकर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. मुकदमा इस तर्क पर केंद्रित है कि iMessage के फंक्शन में अलग-अलग डिवाइस पर मैसेज को हटाने के संबंध में स्पष्टता का अभाव है. शख्स का मानना है कि अगर यह खुलासा इस तरह से नहीं होता, तो शायद शादी को बचाने का एक मौका होता. शख्स का तर्क है कि उनकी पत्नी को इस बारे में काफी गलत तरीके से पता चला. उनके मुताबिक अगर वे अपनी पत्नी से तर्कसंगत तरीके से बात कर पाते और तो उन्हें इस बात का शायद इतना गलत अहसास नहीं होता और वे शायद शादीशुदा होते.
ये भी पढें: इन 5 वजहों से होती है फोन में नेटवर्क दिक्कत, जान लें ठीक करने का तरीका, आएगा फुल टॉवर
शख्स ने टाइम्स से कहा कि यदि आपको बताया जाता है कि कोई मैसेज हटा दिया गया है तो आपको ये मानने का अधिकार है कि वह हटा दिया गया है. शख्स ने कहा कि अगर मैसेज में ये लिखा होता कि इन मैसेज को केवल इस डिवाइस से डिलीट कर दिया गया है. तब भी आपके पास समझने को एक हिंट होता. उन्होंने आगे कहा कि मैसेज केवल इस डिवाइस में डिलीट किए गए हैं. ऐसा कहना ज्यादा साफ तौर पर इंडिकेट करता.
अब वह ऐपल को जवाबदेह ठहराने के लिए कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और ऐसे अन्य लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए सामूहिक मुकदमा दायर करने पर विचार कर रहे हैं, जिन्होंने तकनीकी गलतफहमी के कारण इसी तरह की स्थितियों का सामना किया हो. वह अन्य पुरुषों के लिए सामूहिक मुकदमा दायर करना चाहते हैं, जो अपने फोन का इस्तेमाल करना नहीं जानते.
आपको बता दें कि अगर आप ऐपल डिवाइस यूजर हैं तो आप अपने को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते और इसे प्राइवेट रखना चाहते हैं. तो या तो आप सभी डिवाइसेज के साथ टेक्स्ट मैसेज को सिंक न करेंय या ये देख लें कि मैसेज के लिए iCloud ऑन हो.
Tags: APPLE IPHONE 12, Iphone 11, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 19:30 IST

