Kronox Lab Sciences IPO listing: क्रॉनॉक्स लैब साइंसेज की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। एनएसई में कंपनी के शेयर 21 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 165 रुपये लिस्ट हुआ है। वहीं, बीएसई में कंपनी के शेयर 21.32 प्रतिशत की तेजी के साथ लिस्ट हुआ है। बता दें, क्रॉनॉक्स लैब साइसेंज के आईपीए का प्राइस बैंड 136 रुपये है।
‘मालिक’ के शेयर बेचने की चर्चा से लुढ़का स्टॉक, निवेशक बेहाल, 4% गिरा भाव
शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 156.80 रुपये तक लुढ़क गए थे।
कब आया था आईपीओ?
यह आईपीओ निवेशकों के लिए 3 जून को खुला था। वहीं, निवेशकों के पास 5 जून तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका था। कंपनी ने आईपीओ के लिए 129 रुपये से 136 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। लॉट साइज की बात करें तो 110 शेयरों का एक लॉट था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,960 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 130.15 करोड़ रुपये का था। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 96 लाख फ्रेश शेयर जारी किए हैं।
मोदी सरकार की वापसी से गदगद बाजार, BSE-NSE ने बनाया नया रिकॉर्ड
3 दिन में 100 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन
तीसरे दिन आईपीओ को सबसे अधिक 117.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। इस कैटगरी में रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 54.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कैटगरी में 301.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। बता दें, पहले दिन आईपीओ को 7.91 गुना और दूसरे दिन 24.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 39 करोड़ रुपये
आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 31 मई को खुला था। तब कंपनी 39.05 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी में आईपीओ से पहले प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 99.98 प्रतिशत हो गई है। वहीं, आईपीओ के बाद 74.21 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।

