Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
देश

IRCTC Tour Package: सस्ते में गोवा सहित इन जगहों पर घूमने का करें प्लान, जानें टूर पैकेज बुकिंग की डिटेल्स

IRCTC Tour Package: अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इंडियन रेलवे टूर कार्पोरेशन (IRCTC) समय-समय पर अपने पैसेंजर की सुविधा के लिए बजट फ्रेंडली टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लॉन्च करता है.  इसी कड़ी में रेलवे ने गोवा के लिए जो पैकेज लॉन्च किया है, उसमें एक साथ अहमदाबाद, गोवा, उज्जैन घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.

कितने दिनों की होगी यात्रा?
यह यात्रा 9 रात और 10 दिनों की होगी. इस यात्रा में आपको सिर्फ वेजिटेरियन फूड खाने का मौका मिलेगा. 

कहां-कहां घूमने का मिलेगा अवसर?

  • उज्जैन- महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर
  • अहमदाबाद- साबरमती आश्रम, अक्षरधाम मंदिर, अडालज स्टेप वेल, मोढेरा सूर्य मंदिर
  • एकता नगर- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
  • गोवा- मंगेशी मंदिर, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, सी कैथेड्रल, कोलवा बीच

कब शुरू होगी यात्रा?
यह यात्रा 30 जून, 24 से शुरू होगी और 9 जुलाई 2024 तक चलेगी.

कहां से शुरू होगी यात्रा?
इस पैकेज की शुरूआत तिरुवनंतपुरम सेंट्रल के कोचुवेली स्टेशनों से होगी. 

Boarding Point

कोचुवेली – कोल्लम – चेंगन्नूर – कोट्टायम – एर्नाकुलम टाउन – त्रिशूर – ओट्टापलम – पलक्कड़ जंक्शन – पोदनूर जंक्शन – इरोड जंक्शन – सेलम जंक्शन.

De-Boarding Point

मंगलूरु जंक्शन – कन्नूर – कोझिकोड – शोरानूर जंक्शन – त्रिशूर – एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम – चेंगन्नूर – कोल्लम – कोचुवेली

कितनी होगी सीट?
इस पैकेज के जरिए कुल 700 लोग यात्रा कर सकते हैं. जिसमें कुल 700 सीट है.  जिसमें बजट पैकेज वालों के लिए  400 सीट, Economy पैकेज के लिए  150 सीट और स्टैंडर्ड के लिए 150 सीट होंगे.

यहां जानें पैकेज बुक करने में कितना होगा खर्च?

  • अगर आप बजट पैकेज बुक करते हैं तो आपको 19,000 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 17,890 रुपये खर्च करने होंगे.
  • अगर आप इकोनॉमी पैकेज बुक करते हैं तो आपको 20,970 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 19,660 रुपये खर्च करने होंगे.
  • अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करते हैं तो आपको 23,600 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 22,020 रुपये खर्च करने होंगे.

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • यात्रियों के लिए यात्रा बीमा.
  • टूर गाइड की सेवाएं
  • ट्रेन में सुरक्षा
  • आईआरसीटीसी टूर मैनेजर आवश्यक सहायता के लिए पूरे दौरे में यात्रा करेंगे

पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?

  • लॉन्ड्री
  • किसी भी मॉन्यूमेंट का टिकट चार्ज

किसी भी मदद के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
9281495843
9281495845

यहां क्लिक करके डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

टूर पैकेज से जुड़ी डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें.

टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलेगा रिफंड?
अगर आप पैकेज के शुरुआत होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो एक व्यक्ति का 250 रुपये कट कर मिलेगा.
अगर आप यात्रा शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट में से 25 फीसदी काट तक दिया जाएगा. 
अगर आप यात्रा शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का सिर्फ 50 फीसदी ही मिलेगा. वहीं अगर आप 4 दिन पहले टिकट बुक करते हैं तो आपको कोई भी रिफंड नहीं मिलेगा.

यात्रा के दौरान अपने साथ रखें ये डॉक्यूमेंट
यात्रा के दौरान अपने साथ क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए पहचान प्रमाण के रूप में आईडी कार्ड (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड) जरूर रखें.  बिना टिकट और आईडी प्रूफ के यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.

एर्नाकुलम क्षेत्रीय कार्यालय
फोन नंबर: 0484 2382991
मोबाइल नंबर: 8287932064, 8287932082, 8287932117

तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन
तिरुवनंतपुरम – 695 036
मोबाइल: 8287932095
ईमेल: tourismtvc(at)irctc(dot)com

कोझिकोड रेलवे स्टेशन
मोबाइल: 8287932098
ईमेल: tifclt(at)irctc(dot)com

कोयंबटूर क्षेत्र कार्यालय
मोबाइल नंबर: 9003140655
ईमेल: tifccoimbatore(at)irctc(dot)com



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.