Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
जॉब – एजुकेशन

MHT CET Result 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी

ऐप पर पढ़ें

 2024-25 के लिए महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( महाराष्ट्र सीईटी ) का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंटस बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। अ्भी तक डेट और टाइम को लेकर कोई तारीख तय नहीं गईहै, लेकिन कहा जा रहा है कि नतीजे बहुत जल्द जारी किए जा सकते हैं। कई सूत्रों की मानें तो 19 जून से पहले नतीजे हर हालत में जारी कर दिए जाएंगे।  आपको बता दें कि महाराष्ट्र सीईटी 2 मार्च से 12 मई 2024 तक आयोजित की गई थी। पीसीबी समूह के लिए एमएचटी सीईटी परीक्षा 22 से 30 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थी, जबकि पीसीएम समूह के लिए परीक्षा 2 मई से 16 मई 2024 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह की पाली में 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की पाली में 2 बजे से आयोजित की गई थी। दोपहर से शाम 5 बजे तक. एमएचटी सीईटी परीक्षा 2024 में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स से कुल 5100 प्रश्न पूछे गए थे। महाराष्ट्र सीईटी के जरिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, एलएलबी, बीपीएड, बीएड, एमएड , एमपीएड , चार वर्षीय बीए /बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड, एमएड, एलएलबी जैसे कई कोर्सेज में दाखिला होता है। 

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट MHT CET at mahacet.org पर जाए।

  • सीईटी पोर्टल के होम पेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज ओपन होगा जहां अभ्यर्थियों को MHT CET 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक और पेज खुलेगा जिसमें आपका स्कोरकार्ड उपलब्ध होगा।
  • जरूरी डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका रिजल्ट आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें और प्रिंट कराकर रख लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.