Mumbai University Admissions 2024: मुंबई यूनिवर्सिटी आज अकादमिक वर्ष 2024-25 के यूजी दाखिलों के लिए सेकेंड मेरिट जारी करेगा। मुंबई यूनिवर्सिटी के संबंद्ध कॉलेजों में एडमिशन लेना चाह रहे स्टूडेंट्स mu.ac.in व muugadmission.samarth.edu.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट से तीन वर्षीय डिग्री कोर्स व चार वर्षीय डिग्री कोर्स दोनों के दाखिले होंगे। छात्र छात्राएं संबंधित कॉलेज की मेरिट लिस्ट उसकी वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकेंगे। डॉक्यूमेंट्स की ऑनलाइन वेरिफिकेशन व फीस का ऑनलाइन भुगतान 22 जून से 27 जून के बीच हो सकेगा। अगर किसी स्टूडेंट्स का नंबर सेकेंड मेरिट लिस्ट में भी नहीं आता है तो उसे तीसरी मेरिट लिस्ट का इतंजार करना होगा जो कि 28 जून को आएगी। मुंबई यूनिवर्सिटी एडमिशन शेड्यूल के मुताबिक कक्षाएं 4 जुलाई 2024 से शुरू होनी है।
शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए इन कोर्सेज में हो रहा एडमिशन
एफवाईबीए, एफवाईबीएससी और एफवाईबीकॉम की प्रवेश प्रक्रिया जिसमें एफवाईबीए-एमएमसी शामिल है। – एफवाई8एसडब्ल्यू, एफवाईबीए (फिल्म, टेलीविजन और न्यू मीडिया प्रोडक्शन), एफवाईबीए (फ्रेंच स्टडीज), एफवाईबीए (जर्मन स्टडीज), एफवाईबीए (पाक कला), एफवाईबीए-एमए (जर्मन स्टडीज में एकीकृत कोर्स), एफवाईबीएएम (पाली में एकीकृत कोर्स), एफवाईबीएमएस-एमबीए {5 वर्ष का एकीकृत पाठ्यक्रम), एफ.वाई.बी.कॉम. (वित्तीय बाजार), एफ.वाई.बी.कॉम. (लेखा एवं वित्त), एफ.वाई.बी.कॉम. (बैंकिंग एवं बीमा), एफ.वाई.बी.कॉम. (वित्तीय प्रबंधन), एफ.वाई.बी.कॉम. (निवेश प्रबंधन), एफ.वाई.बी.कॉम. (प्रबंधन अध्ययन), एफ.वाई.बी.एससी. (सूचना प्रौद्योगिकी), एफ.वाई.बी.एससी. (कंप्यूटर विज्ञान), एफ.वाई.बी.एससी. (आतिथ्य अध्ययन), एफ.वाई.बी.एससी. (सूचना जीव विज्ञान), एफ.वाई.बी.एससी. (जैव रसायन विज्ञान), एफ.वाई.बी.एससी. (जैव प्रौद्योगिकी), एफ.वाई.बी.एससी. (समुद्री एच.एस.), एफ.वाई.बी.एससी. (न्यूकल साइंस), एफ.वाई.बी.एससी. (फोरेंसिक साइंस), एफ.वाई.बी.एससी. (गृह विज्ञान), एफ.वाई.बी.एससी. (डाटा साइंस), एफ.वाई.बी.एससी. (एरोनॉटिक्स – एवियोनिक्स एंड मैकेनिक्स), एफ.वाई.बी.एससी. (एविएशन) एफ.वाई.बी.एससी. (मानव विज्ञान), एफ.वाई.बी.वोक. (टी एंड एच.एम), एफ.वाई.बी.वोक (आर.एम), एफ.वाई.बी.वोक (एफएम. एंड एस), एफ.वाई.बी.वोक. (आर.ई.एम), एफ.वाई.बी.वोक. (एम.पी), एफ.वाई.8.वोक. (एम.एल.टी), एफ.वाई.बी.वोक. (ग्रीन हाउस प्रबंधन), एफ.वाई.बी.वोक. (फन्ना एनालिटिकल साइंस), एफ.वाई.बी.वोक. (पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन), एफ.वाई.बी.वोक. (सॉफ्टवेयर
विकास), एफ.वाई.बी.वोक. (आंतरिक डिजाइन)। एफ.वाई.बी. लाइब्रेरी साइंस, बी. म्यूजिक, बी.पी.ए. (संगीत), बी.पी.ए.~
(नृत्य), एफ.वाई.बी.एससी. (बायोएनालिटिकल साइंस-5 वर्ष)
पीजी कोर्स
वहीं मुंबई यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून थी। इसकी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट भी आज जारी होगी। मेरिट लिस्ट के संबंध में अभ्यर्थी अपनी शिकायतें 25 जून तक दर्ज करा सकेंगे। संस्थान 26 जून को शाम छह बजे तक पहली मेरिट सूची जारी करेगा। इसके बाद पहली मेरिट सूची के लिए ऑनलाइन भुगतान 27 जून से 1 जुलाई तक खुला रहेगा। दूसरी मेरिट सूची 2 जुलाई को शाम छह बजे तक प्रकाशित की जाएगी और इस सूची के लिए ऑनलाइन भुगतान की अवधि 3 जुलाई से 5 जुलाई तक शाम पांच बजे तक होगी।
