ऐप पर पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के कथित पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द करने को लेकर याचिका दायर की गई थी। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि पेपर लीक और धांधली के आरोपों पर कोर्ट एग्जाम करने वाली एजेंसी एनटीए की भी दलील सुनना चाहता है। कोर्ट ने इस बाबत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी कर पेपर लीक के आरोपों पर जवाब मांगा है। जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अवकाशकालीन पीठ ने मामले की सुनवाई की।
सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को दूसरी याचिका के साथ जोड़ा है। काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिलहाल कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सुनवाई की अगली तारीख अभी तय नहीं हुई है. कोर्ट ने कहा कि इम्तिहान की मर्यादा और पवित्रता पर असर पड़ा है।