ऐप पर पढ़ें
एक तरफ जहां स्टूडेंट्स नीट रिजल्ट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, ग्रैस मार्क्स का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और स्टूडेंट्स दोबारा एग्जाम कराने की मांग कर रहे है, ऐसे में नीट स्टूडेंट्स के लिए सोशल मीडिया पर एक ऐड वायरल हो रहा है। इस ऐड में कहा गया है कि नीट के ऐसे स्टूडेंट्स जो निराश हैं, वो नीट, आईआईची जेईई को छोड़कर क्लैट के बारे में सोचें। एक न्यूजपेपर में दिए गए इस ऐड में अभ्यार्थियों से कहा गया है कि वो नीट की तैयारी को छोड़कर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की तैयारी करें। आपको बता दें कि इसे 9 जून को शेयर किया गया था और इसके शेयर करते ही इस पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो गए और 5000 से ज्यादा लाइक हैं। उन्होंने कमेंट में लिखा है कि मार्केंटिंग कोई क्लैट वालों से सीखें। यही नहीं इस पर कई यूजर ने कमेंट किए हैं।
एक यूजर ने लिखा है कि Capitalism इस समय पीक पर है। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि क्या इन दोनों की तुलाना की जा सकती है, दोनों बहुत अलग हैं
चौथे ने पोस्ट किया कि यही कारण है कि जिन छात्रों में करियर के प्रति अवेयरनेस की कमी है उनमें से आधे स्कूल के बाद आगे कदम बढ़ाने से पहले ही अटक जाते हैं।
पांचवें ने शेयर किया है कि CLAT 2024 में सबसे अस्पष्ट प्रश्न थे, कुछ खंड जो 7वीं क्लास की कठिनाई से नीचे थे
आपको बता दें कि 4 जून को नीट का रिजल्ट आने के बाद 60 स्टूडेंट्स को 720 अंक मिलने के बाद से स्टूडेंट्स इसका विरोध कर रहे थे। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की गईहै और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने सोमवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी परीक्षा में हुई कथित धांधली के खिलाफ सीबीआई जांच को लेकर एनटीए प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की।
