ऐप पर पढ़ें
neet ug results row 2024: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के रिजल्ट में कथित गड़बड़ी को लेकर हो रहे हंगामें के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ग्रेस मार्क्स मामले की जांच के लिए एक चार सदस्यीय कमिटी बनाई थी। इस कमेटी को एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देनी थी। ऐसे में दो -तीन में यूपीएससी के पूर्व चेयरमैन की अगुवाई में बनी यह कमिटी अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। इसके अलावा स्टूडेंट्स की ओर से ग्रैस मार्क्स और रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर हाईकोर्ट में केस और सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं फाइल की गई है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हुईसुनवाई, कोर्ट ने एनटीए से जवाब मांगा
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट परीक्षा पर सुनवाईकी। कोर्ट ने परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के कथित पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द करने को लेकर याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने इस पर सुनवाई के दौरान कहा कि पेपर लीक और धांधली के आरोपों पर कोर्ट एग्जाम करने वाली एजेंसी एनटीए की भी दलील सुनना चाहता है। कोर्ट ने इस बाबत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी कर पेपर लीक के आरोपों पर जवाब मांगा है।
एनटीए ने समिति बनाने से पहले क्या कहा
एनटीए डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा, ‘यह मसला सिर्फ 1600 स्टूडेंट्स का मसला है। पेपर 23 लाख से ज्यादा बच्चों ने दिया था। 4750 सेंटर की बजाय सिर्फ 6 सेंटर का मामला है। कमिटी इन करीब 1600 स्टूडेंट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्स व टाइम लॉस मामले की जांच करेगी। जरूरत पड़ेगी तो इनका रिजल्ट संशोधित किया जा सकता है। इससे नीट रिजल्ट के बाद होने वाली एमबीबीएस व बीडीएस समेत विभिन्न मेडिकल कोर्सेज की एडमिशन प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कमिटी की जो सिफारिशें आएंगी, हम फैसला लेंगे।
टाइम लॉस पर दिया था यह जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुबोध कुमार सिंह ने कहा, “टॉइम लॉस होने के मामले पर हमारी समिति ने बैठक की थी और उन्होंने केंद्रों और सीसीटीवी के सभी विवरणों का अध्ययन किया था। उन्हें पता चला कि कुछ केंद्रों पर समय की बर्बादी हुई और छात्रों को इसके लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। समिति ने सोचा कि वे शिकायतों को दूर कर सकते हैं और छात्रों को मुआवजा दे सकते हैं। इसलिए कुछ छात्रों के अंक ग्रेस मार्क्स देकर बढ़ा दिए गए। इसके कारण, कुछ छात्रों की चिंताएं सामने आईं क्योंकि कुछ उम्मीदवारों को 718 और 719 अंक मिले और 6 उम्मीदवार टॉपर बन गए। हमने सभी चीजों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण किया है और परिणाम जारी किए।
