SC के आदेश पर NTA ने जारी किया NEET-UG का रिजल्ट, यहां देखें सेंटर वाइज परिणाम
July 20, 2024
0
Comments
71 Views
Read in 1 Minute
NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने NEET UG 2024 मेडिकल छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया है. रिजल्ट अपलोड करने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे तक की डेडलाइन मिली थी.
NEET UG 2024 Results Declared: नीट यूजी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट छात्रों का सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड कर दिया है. 5 मई को आयोजित हुई नीट यूजी एग्जाम का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर अपलोड किया गया है. इसे चेक करने के लिए वेबसाइट के होमपेज पर ‘NEET (UG) RESULT 2024 CITY/CENTRE WISE’ पर क्लिक करना होगा. रिजल्ट अपलोड करने के लिए SC ने शनिवार दोपहर 12 बजे तक की डेडलाइन दी थी.
सेंटर-सिटी वाइज जारी नीट रिजल्ट में छात्रों की गोपनीयता का ख्याल रखा गया है. एनटीए ने छात्रों के नाम, माता-पिता का नाम, पता आदि पर्सनल जानकारी शेयर नहीं की है. केवल छात्रों के पेपर का सीरियल नंबर और मार्क्स ही जारी किए हैं.
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने साफ किया था कि इस रिजल्ट में छात्रों की गोपनीयता का ख्याल रखा जाना चाहिए. किसी भी छात्र की पहचान उजागर किए बिना सिटी-सेंटर वाइज परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया गया था.
ऐसे चेक करें NEET UG 2024 का रिजल्ट https://neet.ntaonline.in./ नीट की ये आधिकारिक वेबसाइट है. वेबसाइट पर जाकर NEET-UG 2024 के रिजल्ट पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर डालकर स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. 22 जुलाई को आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, NTA ने छात्रों का विस्तृत रिजल्ट तो जारी कर दिया है. अब मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई, सोमवार को होनी है. इस दिन इस पर फैसला आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. नीट एग्जाम दोबारा कराया जाएगा या नहीं, ये फैसला सुप्रीम कोर्ट को करना है. दरअसल याचिकाकर्ता छात्रों की मांग है कि विवादों में घिरी परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करवाया जाए. इस पर अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट को सुनाना है.