वनप्लस के नए फोन में आपको स्पोर्ट्स कार Bugatti Veyron से इंस्पायर्ड रियर लुक देखने को मिलेगा। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम- OnePlus Ace 3 Pro है। पिछले महीने इस फोन को 3C सर्टिफिकेशन मिला है। अब टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन के बारे में एक जानकारी दी है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। टिपस्टर ने वीबो पोस्ट में लिखा कि इस साल लॉन्च होने वाले वनप्लस डिवाइसेज में नए मटीरियल का बैक पैनल देखने को मिलेगा। इसकी शुरुआत वनप्लस एस 3 प्रो से हो सकती है।
मेटल मिडिल फ्रेम और सेरेमिक बैक पैनल
लीक की मानें तो कंपनी इस फोन में रियल सेरेमिक हॉट फॉर्जिंग प्रोसेस से तैयार किया गया वाइट और स्मूद बैक पैनल देने वाली है। फोन के इस रियर लुक का आइडिया दुनिया की सिंगल सेरेमिक वर्जन Bugatti Veyron से लिया गया है। फोन के रियर में दिया जाने वाले सेरेमिक सर्फेस सुपर-रनिंग टेक्सचर वाला होगा। इसके अलावा टिपस्टर ने कहा कि यह पहला ऐसा फोन होगा जो मेटल मिडिल फ्रेम और सेरेमिक बैक प्लेट से बना होगा।

भारी और महंगा हो सकता है फोन
सेरेमिक का वजन ग्लास से ज्यादा होता है। ऐसे में संभावना है कि वनप्लस का यह फोन थोड़ा भारी होगा। साथ ही सेरेमिक वर्जन के कारण फोन की कीमत भी नॉर्मल वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है। फोन के सेरेमिक वर्जन के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में इस फोन के रियल लॉन्च के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आ सकता है। फोन 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
गूगल पे हुआ बंद, प्ले स्टोर से भी हटा, ऑनलाइन पेमेंट के लिए अब गूगल का नया ऐप
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर वाला होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। कंपनी का यह अपकमिंग फोन 6100mAh बैटरी और 100 वॉट की चार्जिंग के साथ आ सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14.1 पर काम करेगा।

