प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच चुके हैं। पेरिस में स्थानीय समयानुसार शाम करीब 530 बजे उनका विमान लैंड हुआ। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कई मुद्दों पर अहम चर्चा करेंगे। वह 11 जनवरी को होने वाली एआई एक्शन समिट की मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता भी करेंगे।
HighLights
परमाणु ऊर्जा रिएक्टर लगाने पर चर्चा संभव
पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
एआई नियमन से जुड़ी बैठक में लेंगे हिस्सा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच चुके हैं। पेरिस में स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5:30 बजे उनका विमान लैंड हुआ। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कई मुद्दों पर अहम चर्चा करेंगे। वह 11 जनवरी को होने वाली एआई एक्शन समिट की मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता भी करेंगे। फ्रांस से ही पीएम अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।
बेहद अहम पीएम का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी, जिसमें दोनों देशों के रिश्तों से जुड़े कुछ अहम समझौतों को अंतिम रूप दिया जाएगा। दोनों नेताओं के बीच फ्रांस से नए युद्धक विमानों की खरीद और फ्रांस के सहयोग से भारत में छोटे परमाणु ऊर्जा रिएक्टर लगाने को लेकर वार्ता काफी अहम मानी जा रही है।


