Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
जॉब – एजुकेशन

Sarkari Naukri : सरकारी बैंकों में 12923 पदों पर भर्ती, जानें योग्यता समेत बड़ी बातें

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान आईबीपीएस ने और सेंट्रल बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आईबीपीएस ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में क्लर्क और पीओ के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। वहीं सीबीआई में करीब 3000 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती चल रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

आईबीपीएस भर्ती की डिटेल्स-  बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कुल 9923 वैकेंसी निकली हैं। इसमे रीजनल रूरल बैंक आरआरबी में मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क ) के 5585 पद हैं। वहीं ऑफिसर स्केल-I के 3499 और ऑफिसर स्केल-III के 129 पद है।

पद और योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है 

मल्टीपर्पज ऑफिस असिस्टेंट ( क्लर्क )  – 5585 पद


योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।

ऑफिसर स्केल-I – 3499 पद

योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।

जनरल बैंकिंग ऑफिसर (मैनेजर) स्केल-II – 496 पद

योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन। व दो साल का अनुभव।

आईटी  ऑफिसर स्केल-II- 94 पद

योग्यता – इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी में 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और 1 वर्ष का कार्य अनुभव।

सीए ऑफिसर स्केल-II- 60 पद

योग्यता – आईसीएआई  से सीए परीक्षा पास तथा सीए के रूप में एक वर्ष का अनुभव।

लॉ ऑफिसर स्केल-II- 30 पद

योग्यता – 50 फीसदी अंकों के साथ कानून में लॉ डिग्री (एलएलबी) और 2 वर्ष का वकालत का अनुभव

ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II- 21 पद

योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से वित्त में सीए या एमबीए एवं 1 वर्ष का अनुभव।

एमबीए फाइनेंस मार्केटिंग ऑफिसर स्केल-II- 11 पद

योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए एवं 1 वर्ष का अनुभव।

एमबीए मार्केटिंग एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल-II- 70 पद

योग्यता – कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु/पशु चिकित्सा विज्ञान/इंजीनियरिंग/मत्स्यपालन में स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्ष का अनुभव।

ऑफिसर स्केल-III – 129 पद

योग्यता – न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री और न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव।

आयु सीमा

ऑफिस असिस्टेंट – 18-28 वर्ष

ऑफिसर स्केल I- 18-30 वर्ष

ऑफिसर स्केल II – 21-32 वर्ष

ऑफिसर स्केल III – 21-40 वर्ष

सेंट्रल बैंक में अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती की डिटेल्स- सीबीआई में करीब 3000 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती चल रही है।  सेंट्रल बैंक की इस वैकेंसी में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। स्नातक डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। सीबीआई की इस भर्ती के लिए 20 वर्ष से 28 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन के लिए योग्य होंगे सीबीआई भर्ती में आवेदन के लिए दिव्यांग अभ्यर्थियों को 400 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों को 600 रुपए जमा कराने होंगे। अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों 800 रुपए जमा कराने होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.