ऐप पर पढ़ें
SEBI Vacancy 2024 : सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने ए ग्रेड ऑफिसर असिस्टेंट मैनेजर के 97 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया www.sebi.gov.in या ibpsonline.ibps.in पर आज 11 जून से शुरू हो गई है। आवेदन और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। यह भर्ती विभिन्न स्ट्रीम में होनी है।
स्ट्रीम और वैकेंसी
जनरल – 62 पद
योग्यता – किसी भी स्ट्रीम में बी.टेक/एलएलबी/सीए/पोस्ट ग्रेजुएशन
लॉ – 05 पद
योग्यता – एलएलबी
आईटी – 24 पद
योग्यता – बीटेक/ कंप्यूटर साइंस मे पीजी
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 02 पद
योग्यता – इलेक्ट्रिकल इंजी में बीटेक।
रिसर्च – 02 पद
योग्यता – संबंधित क्षेत्र में पीजी।
राजभाषा – 02 पद
योग्यता – हिंदी या अंग्रेजी में पीजी।
चयन – प्रीलिम्स, मुख्य और इंटरव्यू।
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 1000 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग – 100 रुपये
किसी भी तरह की पूछताछ के लिए recruitment@sebi.gov.in के लिए संपर्क कर सकते हैं।