कावड़ मार्ग पर पड़ने वाली दुकानों पर मालिकों के नाम लिखने को लेकर विपक्ष कर रहा तुष्टिकरण की राजनीति : पं० सुनील भराला
पं० सुनील भराला कल करेंगे परतापुर से लेकर खतौली तक कावड़ सेवा शिविरों का भ्रमण
मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला जी ने आगामी कावड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले भोजनालयों के बाहर अपने मालिक का नाम लिखने को लेकर मचे बवाल पर विपक्षी पार्टियां को आईना दिखाते हुए कहां कि वो तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है।

श्री भराला ने बताया कि आगामी 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होने वाली है। इस यात्रा में करोड़ों शिवभक्त मुजफ्फरनगर मार्ग से होते हुए हरिद्वार पहुंचते है। कहां कि इस मार्ग पर कुछ भोजनालय ऐसे है जो एक संप्रदाय विशेष के है लेकिन उन लोगों ने अपने भोजनालयों पर हिंदू देवी देवताओं के ऊपर लिखा हुआ है, जो बेहद की शर्मनाक है। दूसरे राज्यों से आने वाले शिवभक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस ने सभी भोजनालयों और सभी छोटी बड़ी दुकानों पर अपने मालिकों के नाम लिखने का आग्रह किया है, जो बेहद ही सराहनीय कार्य है। लेकिन विपक्षी पार्टियां इस प्रकरण को धर्म विरोधी बताते हुए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, उनकी यह सोच बताती है की इनकी मानसिकता सनातन और हिंदू विरोधी है और हमेशा रहेगी।
श्री भराला ने आगे कहां कि कांवड़ यात्रा के दौरान करोड़ों की संख्या में में भक्त गड़ मुजफ्फरनगर के रास्ते जल लेने हरिद्वार जाते हैं। इससे पहले कई बार ऐसा हुआ है जब कांवड़ियों को इस रूट पर पड़ने वाले दुकानदारों से परेशानी आई है, क्योंकि दुकानदार नाम ही कुछ ऐसा रख लेते हैं जिससे भ्रम की स्थिति बनी रहती है। इसी वजह से मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले भोजनालयों से उनके मालिक और उनके कर्मचारियों के नाम स्वेच्छा से प्रदर्शित करने का आग्रह किया गया है। जबकि उनका ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है, जिससे धार्मिक भेदभाव पैदा हो। ये केवल और केवल भक्तों की सुविधा को देखते हुए किया गया है, लेकिन विपक्षी पार्टियां इस प्रकरण को लेकर एक विशेष संप्रदाय में भ्रम पैदा कर तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है।
श्री भराला ने बताया कि “प्रकाशवती जीवन सेवा ट्रस्ट” द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग, सिवाया भराला टोल प्लाजा जनपद मेरठ पर 23वा भव्य कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
श्री आमिर अली ने बताया कि इसी परिपेक्ष में श्री भराला कल दिनांक 19/07/2024 को उक्त कावड़ सेवा शिविर की व्यवस्था देखेंगे और इसके उपरांत परतापुर से लेकर खतौली तक लगने वाले कावड़ सेवा शिविरों का भ्रमण करेंगे और शिविर मालिकों को दिशा निर्देश देंगे, ताकि शिवभक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके उपरांत श्री भराला प्रातः 11 बजे प्रकाशवती जीवन सेवा ट्रस्ट कावड़ सेवा शिविर, मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग, सिवाया भराला टोल प्लाजा जनपद मेरठ पर मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

