Stock to Sell: अगर आपके पोर्टफोलियो में दो सरकारी कंपनियों नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) हैं, तो इन्हें फौरन बेचकर निकल लीजिए। इसे हम नहीं कह रहे बल्कि घरेलू ब्रोक्रेज कंपनी प्रभुदास लीलाधर ने अपने एक नोट में कहा है।
ब्रोक्रेज ने नाल्को को सेल रेटिंग के साथ 141 का टार्गेट प्राइस दिया है, जो आज सुबह के प्राइस 185.40 रुपये से करीब 23 फीसद कम है। अगर प्रभुदास लीलाधर के नोट पर भरोसा करें तो यह शेयर आने वाले कुछ दिनों में करीब 44 रुपये प्रति शेयर का नुकसान करा सकता है। बता दें नाल्को एक नवरत्न कंपनी है। इसकी स्थापना 7 जनवरी, 1981 को भुवनेश्वर में की गई थी। यह कंपनी खनन, धातु और बिजली में एकीकृत और विविध प्रचालनों वाली एक श्रेणी ‘ए’ का सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।
नाल्को की शेयर प्राइस हिस्ट्री
नाल्को की शेयर प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो पिछले एक महीने में यह 7 फीसद से अधिक टूट चुका है। हालांकि, पिछले 3 महीनों में 34 फीसद से अधिक पॉजीटिव रिटर्न भी दिया है। एक साल का इसका रिटर्न 117 पर्सेंट है।
5 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹1600 के पार भाव
नाल्को को लेकर अगर अन्य मार्केट एक्सपर्ट्स की राय की बात करें तेा 9 में 2 ने स्ट्रांग बाय, एक ने बाय, 3 ने होल्ड रखने की सलाह दी है। जबकि, दो विश्लेषकों ने स्ट्रांग सेल और एक ने सेल की सिफारिश की है।
SAIL को लेकर एक्सपर्ट्स बियरिश
दूसरी ओर अगर SAIL की बात करें तो यह स्टॉक आज सुबह साढ़े नौ बजे के करीब 1.50 पर्सेंट ऊपर 152 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। प्रभुदास लीलाधर ने सेल रेटिंग के साथ इसका टार्गेट प्राइस 127 रुपये रखा है, जो मौजूदा रेट से करीब 16 पर्सेंट कम है। बता दें सेल में घरेलू निर्माण, इंजीनियरी, बिजली, रेलवे, मोटरगाड़ी और सुरक्षा उद्योगों तथा एक्सपोर्ट मार्केट में बिक्री के लिए बेसिक व विशेष, दोनों तरह के इस्पात तैयार किए जाते हैं।
सेल की शेयर प्राइस हिस्ट्री और अन्य एक्सपर्ट्स की राय
पिछले एक साल में 76 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दे चुके इस सरकारी कंपनी के शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स बियरिश हैं। कुल 23 में 15 ने सेल को सेल करने की सलाह दी है। इनमें से 11 तो स्ट्रांग सेल की सिफारिश कर रहे हैं। इनके अलाव 7 ने होल्ड और केवल एक खरीदने की सलाह दी है। सेल का 52 हफ्ते का हाई 175.35 रुपये और लो 81.80 रुपये है। पिछले एक महीने में करीब 13 फीसद टूट चुका है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

