टाइगर देखना है तो सरिस्का का प्लान बना लिजिए, यहां पक्का दिखेगा, जानें वजह
जयपुर. सरिस्का टाइगर रिजर्व ने बाघ संरक्षण में रच दिया इतिहास रच दिया है. आजादी के 75 साल में पहली बार यहां बाघों की संख्या 43 तक पहुंच गई है. सरिस्का में बाघों के शिकार के कारण 2004 में इनकी संख्या जीरो हो गई थी. उसके बाद रणथंभौर से लाए गए बाघों से इसे आबाद […]
