एंकर प्रदीप पंड्या बाजार से 5 साल के लिए बैन: एनालिस्ट अल्पेश पर भी कार्रवाई, ट्रेडिंग फ्रॉड के लिए 1-1 करोड़ का जुर्माना लगा
मुंबई9 मिनट पहले कॉपी लिंक सेबी ने सीएनबीसी आवाज के पूर्व एंकर प्रदीप पंड्या को शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन कर दिया है। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी, सेबी ने सीएनबीसी आवाज के पूर्व एंकर प्रदीप पंड्या और टेक्निकल एनालिस्ट अल्पेश वासनजी फुरिया पर 1-1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया […]