भारतीय तीरंदाज अंकिता ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया: फिलीपींस की गैब्रियल मोनिका को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची; अब ईरान की मोबिना फलाह से मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले कॉपी लिंक भारतीय तीरंदाज अंकिता भगत ने पेरिस ओलिंपिक के लिए इंडिविजुअल कोटा हासिल कर लिया है। रविवार को फिलीपींस की गैब्रियल मोनिका बिडौर को हराकर अंकिता ने अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही वे अगले महीने होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए महिला […]