थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा वांछित लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार

गाजियाबाद : आज थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा अपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत ईएसआई अस्पताल के सामने शालीमार गार्डन की तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रहे थे तभी एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आराधना कट की तरफ से आता दिखाई दिया जिनको रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका और अपनी मोटर साइकिल को दाहिनी तरफ मोड़कर तेजी से भागने लगा शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाश के द्वारा मोटर साइकिल को तेजी से भगाने के कारण मोटर साइकिल डीएवी स्कूल गेट नंबर 3 के सामने फिसल कर गिर गई भाग रहे बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी को पीछे आते देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी पर फायर कर रहा बदमाश घायल हो गया घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :
अनस पुत्र नफीस निवासी राजीव कालोनी डीएलएफ थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद उम्र-26 वर्ष
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :
गिरफ्तार अभियुक्त अनस उपरोक्त के विरुद्ध दिल्ली व गाजियाबाद में चोरी, लूट व आर्म एक्ट के करीब 30 अभियोग पंजीकृत है ।
बरामदगी का विवरण :
1- 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस
2. चोरी की 01 मोटर साइकिल
3. विभिन्न लूट की घटनाओं से सम्बंधित 2500/- रूपये।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :
थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ।

JOURNALIST : RASHMI RAJ

