Sign Up to Our Newsletter

Be the first to know the latest updates

जन जन की आवाज 
जन जन की आवाज 
Uncategorized

Pushpa 2 के प्रीमियर में गई थी महिला की गई थी जान, अल्लू अर्जुन ने मृतक के परिवार को दिए इतने रुपये, साथ ही ये वादा भी किया

 

Pushpa 2 Actor Allu Arjun: अल्लू अर्जुन की हालिया रिलीज पुष्पा 2 के प्रीमियर के मौके पर हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है. अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट कर मृतक के परिवार को आश्वस्त भी किया है कि वो उनके बच्चों की देखभाल भी करेंगे

अल्लू ने पोस्ट में क्या लिखा?

अल्लू ने 3 मिनट 47 सेकेंड का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ”संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से दिल टूट गया है. इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस दर्द में वो अकेले नहीं हैं. और मैं पर्सनली फैमिली से जाकर मिलूंगा.”

अल्लू ने आगे लिखा, ”मैं इस चुनौती से भरी यात्रा में उनकी मदद के लिए हर संभव मदद करने के लिए कमिटेड हूं.”

Deeply heartbroken by the tragic incident at Sandhya Theatre. My heartfelt condolences go out to the grieving family during this unimaginably difficult time. I want to assure them they are not alone in this pain and will meet the family personally. While respecting their need for… pic.twitter.com/g3CSQftucz

— Allu Arjun (@alluarjun) December 6, 2024

 

संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत आहत हूं। इस अकल्पनीय कठिन समय के दौरान शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलेंगे। शोक मनाने के लिए जगह की उनकी आवश्यकता का सम्मान करते हुए, मैं इस चुनौतीपूर्ण यात्रा से निपटने में उनकी मदद करने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
— Allu Arjun (@alluarjun) December 6, 2024

https://x.com/alluarjun/status/1865063351451292062

वीडियो में क्या कहा अल्लू ने
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, वीडियो में अल्लू तेलुगु में कहते हैं कि वो थिएटर गए थे जहां दर्शकों की भारी भीड़ को अंदाजा नहीं था. और उन्हें अगली सुबह उनकी एक फैन की मौत के बारे में पता चला.

वीडियो में अल्लू अर्जुन ये भी कहते हैं कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उनकी टीम, डायरेक्टर सुकुमार सभी लोग शॉक्ड हो गए. अल्लू ने आगे ये भी बताया कि वो सालों से थिएटर्स जाते रहे हैं लेकिन ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ था. जैसे हमें इस बात की जानकारी मिली हममें से अब किसी का भी मन जश्न मनाने का नहीं कर रहा. हम फिल्में लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए बनाते हैं. ऐसे में ऐसा कुछ हो जाना कुछ ऐसा है कि जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.

अल्लू अर्जुन ने 25 लाख देने की बात की
वीडियो में अल्लू अर्जुन ने ये भी बताया कि उन्होंने मृतक महिला के परिवार को 25 लाख रुपये दिए हैं. इसके अलावा वो न सिर्फ उनके मेडिकल खर्चों को भी देंगे बल्कि भविष्य में बच्चों की हर जरूरत भी पूरी करेंगे और उनका ख्याल रखेंगे. इसके बाद उन्होंने दर्शकों से अनुरोध भी किया कि जब भी वो सिनेमाघरों में जाएं तो सावधानी बरतें.

क्या हुआ था
गुरुवार को पुष्पा 2 के प्रीमियर शो में अल्लू अर्जुन भी हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे. इसी दौरान हुई धक्का-मुक्की और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उनके दो बेटों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. इस मामले में अल्लू सहित उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

Get Latest Updates and big deals

    Our expertise, as well as our passion for web design, sets us apart from other agencies.

    Khabar Today News @2024. All Rights Reserved.

    Designed & Developed by Aurelius Infotech.