मेरठ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया है , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के नि. अध्यक्ष/ राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि में मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल का ऐतिहासिक बजट भारत सरकार की वित्तमंत्री मा० श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार पेश कर रिकॉर्ड बनाया। झुग्गी झोपड़ी बस्ती एवं श्रमिक परिवारों के लिए 3 करोड़ घर बनाने के लिए बजट देना एतिहासिक निर्णय है। इस बजट में शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर खास फोकस रहा।

श्री भराला जी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में वृद्धि लगातार शानदार बनी हुई है। भारत की मुद्रास्फीति स्थिर है, जो 4% के लक्ष्य की ओर है। बजट में नई टैक्स रिजीम के तहत रु0 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है। मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटकर 15% हुई। सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी घटकर 6% हुई। टेलिकॉम के सामान 15% और प्लास्टिक प्रोडक्ट 25% महंगे हो गए हैं। मेडिसिन और मेडिकल कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 दवाओं पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई है। एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई। सरकार ने एग्रीकल्चर और उससे जुड़े सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए दिए। 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री।
श्री भराला जी ने आगे कहा कि यह बजट देश को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इसमें महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गयी है। रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 लाख करोड़ रुपए के आवंटन के साथ 5 स्कीम्स का ऐलान पीएम पैकेज के तहत किया।
मैं प्रधानमंत्री मा0 श्री नरेन्द्र मोदी जी व वित्तमंत्री मा0 श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का इस ऐतिहासिक बजट घोषित करने पर धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

