UP Byelection : यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ऐसे में कुछ सीटों पर बवाल देखने को मिला। इसमें करहल से लेकर सीसामऊ की सीट तक बवाल हुआ। मीरापुर में SHO ने रिवॉल्वर दिखाई। इसी पर अखिलेश यादव ने कहा कि SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।
मामले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा की
मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं।
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं। इब्राहीमपुर में वोट डालने से रोकने के लिए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं भाषा का प्रयोग करनेवाले SHO के ख़िलाफ़ तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो।
नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग
जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के लिए नौ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल है।