ऐप पर पढ़ें
संघ लोक सेवा आयोग जिसे लोकप्रिय ढंग से अभ्यर्थी आईएएस की परीक्षा कहते हैं, उसकी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार 16 जून को देशभर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो-दो घंटे के दो प्रश्नपत्र होंगे। पहले प्रश्न पत्र में इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी, सामान्य विज्ञान, करेंट अफेयर्स आदि के कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
वहीं दूसरे प्रश्न पत्र सी-सैट में दसवें स्तर की गणित, रीजनिंग और कॉम्प्रिहेंशन के कुल 80 प्रश्न आते हैं। यह पेपर सिर्फ पास करना होता है अर्थात इसके अंक नहीं जुड़ते। सिविल सेवा की तैयारी कराने वाली कोचिंग जीएस वर्ल्ड के निदेशक नीरज सिंह के अनुसार सामान्य अध्ययन विषय की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है।
परीक्षा में बहुत समय कम बचा है इसलिए अभी सबसे जरूरी है कि आपने जो भी शॉर्ट नोट्स बनाए हों उनका उठते-बैठते रिवीजन कीजिए।
नया कोई भी टॉपिक ना पढ़ें। जिस भी टेस्ट सीरीज को लगाया हो उसकी व्याख्या को नोट्स की तरह इस्तेमाल करें। अंत में उस दिन आपकी सकारात्मक सोच, धैर्यपूर्ण आचरण, चौकन्ना दिमाग, तैयारी पर पूर्ण विश्वास आपको बड़ी सफलता दिलाएगा।
