- Hindi News
- Tech auto
- Apple WWDC 2024: Apple Intelligence Makes Its Debut, ChatGPT Comes To Siri, IOS18, IPadOS18, MacOS Sequoia, WatchOS11, TvOS18 Revealed
कैलिफोर्निया4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस ‘WWDC2024’ सोमवार (10 जून) रात 10:30 बजे से शुरू हुआ। अमेरिका के कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में 14 जून तक चलने वाला ये इवेंट इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नाम पर रहा।
इवेंट में कंपनी ने अपना AI टूल ‘एपल इंटेलिजेंस’ नाम से पेश किया, जिसमें कई फीचर पेश किए गए। ये फीचर आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इसके अलावा M1 सिलिकॉन चिप वाले आईपेड और मैक में भी इन्हें यूज कर सकेंगे। वहीं, वॉइस असिसटेंस फीचर ‘सिरी’ में चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कंपनी ने अपने सभी डिवाइसेस के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS18, watchOS11, tvOS18, iPadOS18 और macOS Sequoia को अनवील किया और इनकी डिटेल्स शेयर की। यहां हम एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर अपडेट के बारे में बता रहे हैं…

इवेंट की शुरुआत एपल CEO टिम कुक ने की।
इस साल के अंत में ‘एपल इंटेलिजेंस’ इस्तेमाल कर सकेंगे
आईफोन-15 प्रो और उसके बाद के वर्जन में एपल इंटेलिजेंस अवेलेबल होगा। इस बीच, M1 और उसके बाद के चिपसेट वाले iPad यूजर्स नए AI फीचर पाने के लिए एपल इंटेलिजेंस यूज कर सकेंगे। एपल का कहना है कि हम अभी शुरुआत कर रहे हैं। एपल इंटेलिजेंस इस साल के आखिरी में iOS18, iPadOS18 और Mac Sequoia में आएगा।
1. आईफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS18
iOS18 यूजर्स को अपने iPhone एक्सपीरियंस को पहले से कहीं ज्यादा पर्सनालाइज करने की सुविधा देता है। होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और कंट्रोल सेंटर को रीडिजाइन करने की सुविधा देता है। एपल यूजर्स को अपनी होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने की अनुमति दे रहा है। हालांकि यह फीचर सालों से एंड्रॉयड डिवाइस पर अवेलेबल है, लेकिन पहली बार एपल यूजर्स को होम स्क्रीन पर आइकन की पोजीशन चेंज करने की अनुमति देगा। यूजर्स होम स्क्रीन पर आइकन के कलर भी बदल सकेंगे।
- आईफोन में अब कॉल रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

- मैसेज शेड्यूल कर सकेंगे

- फोन चार्ज की लिमिट सेट कर सकेंगे

- सैटेलाइट से SMS भेज सकेंगे

- ऐप का कलर चेंज कर सकेंगे

- फेस आईडी से ऐप लॉक कर सकेंगे

- खुद की इमोजी भी बना सकेंगे

- सिरी में आ गया है ChatGPT – एपल ने सिरी और कई अन्य एपल ऐप्स में ChatGPT पेश करके OpenAI के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। GPT-40 पर बेस्ड चैटजीपीटी iPadOS 18, macOS 15 और iOS 18 पर यूजर्स के लिए फ्री में अवेलेबल होगा।

अनवांटेड बैकग्राउंड ऑब्जेक्ट्स को हटाएगा एपल इंटेलिजेंस – एपल अब एक नए क्लीन अप टूल का यूज करके यूजर्स को उनकी इमेज के बैकग्राउंड में से अनवांटेड ऑब्जेक्ट्स को हटाने में मदद करेगा। सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करके आसानी से मेमोरी मूवीज बनाने के लिए एक नया ऑप्शन भी दिया गया है।

