टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान जेल से बाहर आ जाएगा। वह जेल से बाहर आने के बाद अभिरा के पास जाएगा। वह अभिरा से कहेगा, ‘तुम मेरी जिंदगी हो, मेरी जान, मेरा प्यार हो।’ अभिरा, अरमान के इतने गिड़गिड़ाने के बाद भी नहीं मानेगी। वह अरमान से कहेगी, ‘मैं क्या करूं? क्या समझूं? मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है। तुम अभी जाओ यहां से। मुझे थोड़ा वक्त चाहिए।’ अभिरा की बात सुनने के बाद अरमान वहां से चला जाएगा।
अरमान को ढूंढने निकलेगी अभिरा
अरमान जाने से पहले अभिरा से कहेगा, ‘मैं सारी जिंदगी तुम्हारा इंतजार करने के लिए तैयार हूं अभिरा।’ इसके बाद, शहर में दंगे शुरू हो जाएंगे। लोग अभिरा को घर के अंदर रहने की सलाह देंगे, लेकिन अभिरा, अरमान को ढूंढने के लिए अकेले घर से बाहर निकाल जाएगी। वह फंस जाएगी। ऐसे में अरमान उसे बचाने आएगा।
परेशान हो जाएगी अभिरा
अभिरा को बचाते वक्त अरमान घायल हो जाएगा। अभिरा, अरमान को सेफ जगह लेकर जाएगी। वह डॉक्टर से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करेगी, लेकिन दंगों की वजह से डॉक्टर अभिरा के पास नहीं पहुंच पाएगा। ऐसे में अभिरा खुद अरमान का इलाज करेगी।
अरमान-रूही का सच
अरमान बेहोशी की हालत में अभिरा को अपने और रूही के बारे में बताने की कोशिश करेगा। सामने आए प्राेमो में अरमान को पूरी बात कहते नहीं दिखाया गया है। ऐसे में अरमान, अभिरा को रूही के बारे में बता पाएगा या नहीं, ये जानने के लिए कल के एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा।


